महिला दिवस पर किया महिला सफाईकर्मियों का सम्मान
बुधवार, 8 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवाशक्ति क्लब द्वारा महिला दिवस पर सरस्वती विद्या निकेतन में स्व. मोहन लाल मेवाड़ा और गुलाब देवी मेवाड़ा की स्मृति में प्रेम देवी मेवाड़ा,चंद्रशेखर मेवाड़ा और भूमि मेवाड़ा ने महिला सफाईकर्मियो का सम्मान कर उन्हें उपहार भेंट किए। रमेश प्रजापति ने महिलाओं द्वारा सामाजिक,आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए कार्यो की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में डॉ.दुर्गा शंकर मेहर,कन्हैया लाल शर्मा,दिनेश वैष्णव,विनोद घूसर एवं क्लब के प्रवीण विजयवर्गीय,महेश चंद्रवाल,धर्म सिंह पँवार, राजेश पाराशर, बलवन्त जैन,संदीप कोली,अमित चंद्रवाल, गौरव शर्मा,मनीष धाकड़,नारायण धाकड़,नारायण अहीर, हितेश धाभाई और नरेश तंवर मौजूद रहे।