श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल की बैठक आयोजित, रंग लगाकर होली की बधाई दी!
सोमवार, 6 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल के संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विगत 18 फरवरी 2023 को प्रथम आयोजित महाशिवरात्रि बाबा महाकाल की सवारी में हुए खर्च के आय व खर्च का ब्यौरा पेश किया गया, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया तथा कार्यक्रम में बची राशि को माधव गौ उपचार केंद्र में गौ सेवार्थ हेतु व्यय करने का निर्णय लिया गया! संचालक मंडल द्वारा होली के पावन पर्व पर रंगोली लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गई! इस दौरान अमित कुमार आत्रेय , कमल शर्मा , हरीश शर्मा , हरीश गनवानी , सुनील मैठानी , पिंटू वैष्णव ,बुद्धि प्रकाश , प्रेमचंद दीनवानी गोपाल लाल वैष्णव मौजूद थे!