पानी से भरे कुँए गिरा अंधा बैल,क्रेन की सहायता से बाहर निकाला
शनिवार, 4 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। भोपतपुरा में राजकीय स्कूल के पास स्थित पानी से भरे कुँए एक अंधा बैल गिर गया । नवयुवको ने रस्सियों से बांध कर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन बैल भारी होने से निकाला नही जा सका। पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा ने ग्राम पंचायत के सहयोग से क्रेन मशीन और मोटे रस्से मंगवा कर अंकित बंजारा और रविंद्र बंजारा को कुँए में उतार कर क्रेन मशीनकी सहायता से बैल को बाहर निकाला। बैल को मुरलीधर गोशाला में छोड़ा गया। उजेश बंजारा,महावीर,अनिल, भवर सिंह, सूर्य प्रकाश, विजेश, कमलेश, पिंटू बंजारा, महेश, रामसिंह,समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।