यहां चाय की थड़ी और परचून की दुकान पर भी मिल जाता है नशे का सामान
सोमवार, 20 मार्च 2023
भीलवाड़ा@मेवाड़ न्यूज़||
जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र में अवैध नशे का सामान परचून की दुकान एवं चाय की थड़ी पर भी आसानी से मिल जाता है। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से यह बेखौफ हैं।
जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र में अवैध नशे का सामान परचून की दुकान एवं चाय की थड़ी पर भी आसानी से मिल जाता है। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से यह बेखौफ हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ माह पूर्व पुलिस ने रूपपुरा गांव से एक परचून की दुकान से 48 किलो डोडा चूरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था।
कस्बे में अवैध नशे के मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार सीएलजी मीटिंग में भी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी । वहीं पिछले दिनों पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा से भी शिकायत की थी। जिसके पश्चात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी से 280 मिलीग्राम स्मेक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।