भाविप शाखा द्वारा राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये गए!
सोमवार, 6 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा अपने स्थाई प्रकल्प पूर्णिमा पर रेफरल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।
प्रभारी ज्योति दिनवानी ने बताया कि परिषद द्वारा संचालित इस प्रकल्प में निरंतर परिषद सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग किया जा रहा है ।
इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डा विजय सिंह राठौड़ के सानिध्य में प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल, सेवा प्रमुख संपत व्यास, संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा, महिला प्रमुख पिंकी शर्मा, सचिव दिनेश छतवानी, कृष्ण गोपाल कोगटा, शिव दयाल डाड, प्रेम चंद सिंधी गुड्डू भैया, सुनीता पंचारिया इत्यादि द्वारा फल वितरण किया गया।