फाइनेंस ऑफिस में घुस कर युवक के साथ मारपीट
मंगलवार, 14 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चोला मंडलम फाइनेंस ऑफिस में घुस कर वहां कार्य करने वाले युवक के साथ कस्बा निवासी दो युवकों द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया हैं।पीड़ित दीपक तेली द्वारा मारपीट के आरोपी दो सगे भाइयों विकास जैन व केवल जैन के खिलाफ सोमवार शाम बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दी गई।मारपीट की घटना ऑफिस में लगे सीसी टीवी कैमरें में भी कैद हुई हैं।जानकारी के मुताबिक विकास और केवल जैन वाहनों पर फाइनेंस करवाने का काम करते हैं।दीपक तेली द्वारा एक व्यक्ति के ट्रैक्टर पर डीलर से मिल कर फाइनेंस करवाया गया।दोनों आरोपी युवक दीपक से उसका कमीशन मांगने चोला मंडलम ऑफिस पहुंचे।जहां दोनों ने दीपक के साथ मारपीट की और ऑफिस की कुर्सियां भी इधर-उधर फैंक दी।वहीं विकास और केवल जैन द्वारा दीपक तेली के खिलाफ भी थाने में रिपोर्ट दी गई।पुलिस द्वारा मामला परिवाद में रख कर जांच की जा रही हैं।