चेटीचंड महोत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में गुलाबपुरा टीम चैम्पियनशिप बनीं!
रविवार, 19 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
चेटीचंड महोत्सव 2023
सप्तदिवसीय महोत्सव के तृतीय दिवस पर सिन्धी नवयुवक मंडल गुलाबपुरा के तत्वाधान में चेटीचंड प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया । जिसमे गुलाबपुरा, भीलवाड़ा,विजयनगर एवम नसीराबाद के सिंधी युवाओं की टीमों के प्रतिस्पर्दा रखी गई।
शुभारंभ में नगरपालिका युवा चेयरमैन सुमित काल्या व समाज अध्यक्ष लीलाराम चांदवानी , उपाध्यक्ष जयराम मुरझानी,घनश्यामदास जेठवानी, कोषाध्यक्ष सुगनचंद जेसवानी, हरीश गनवानी, प्रभु भूरानी, दिनेश छतवानी आदि पंचों का नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय व टॉस करवा कर किया गया।
विभिन्न मुकाबलों में गुलाबपुरा टीम ने चैंपियन शिप जीत कर इतिहास बनाया।
कार्यक्रम प्रभारी नरेश छतवानी और राज जेसवानी की सभी अतिथियों ने अच्छी वयवस्थाओ के लिए प्रशंसा की। कमल छतवानी की कमेंट्री ने मैच का समा बांध दिया ।
फाइनल मैच अत्यंत रोमांचक रहा । सिन्धी महिला मंडल सहित नगर के खेल प्रेमियों ने शानदार आयोजन का भरपूर आनंद उठाया!