कुबेर कोलोनी शिव को महिला मंडल द्वारा फागउत्सव मनाया गया!
सोमवार, 6 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र के
वार्ड नंबर 4 कुबेर कॉलोनी में शिव महिला मित्र मंडल के तत्वधान में फागउत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र गुर्जर व विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि बालकृष्ण त्रिपाठी, अध्यक्षता विश्वास त्रिपाठी पटवारी ने की! सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष फतेह लाल कांठेड़ व गोपाल पुरी ,बुद्धि प्रकाश, शिवराज वैष्णव ,भंवर सिंह नरूका, आजाद लोहार, भेरू मेवाड़ा, लोकेश वैष्णव, सुनील जैन, भंवर मेवाड़ा, प्रमोद शर्मा, रतन भाटी, पूसालाल जाट कमेटी सदस्य द्वारा किया गया! महिला मित्र मंडल की तरफ से इंदिरा शर्मा, मीणा मेवाड़ा, सोनू लोहार, सीमा गोस्वामी, लाली खटीक ,टम् वैष्णव, ज्योति कलाल, ज्योति कवर, विमला कुमार, इंदिरा मेवाड़ा, खुशबू लोहार, मंजू हिंगड़, प्रियंका जैन, कोमल पाराशर आदि मौजूद थे!