-->
पीएम मोदी के द्वारा पूर्णाहुति से संपन्न पंच कुण्डिय विष्णु महायज्ञ की भस्म पुष्कर सरोवर में प्रवाहित की

पीएम मोदी के द्वारा पूर्णाहुति से संपन्न पंच कुण्डिय विष्णु महायज्ञ की भस्म पुष्कर सरोवर में प्रवाहित की

मालासेरी डूंगरी - भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में भगवान देवनारायण जी के 1111वें जन्मोत्सव पर मालासेरी डूँगरी में आयोजित धर्मसभा में लाखों लोगो की उपस्थिति में मोदी ने भाग लिया। देव दर्शन उपरांत मालासेरी में 22 जनवरी से 28 जनवरी तक विष्णुमहायज्ञ का आयोजन हुआ था जिसकी पूर्णाहुति पीएम मोदी जी के करकमलों से संपन्न हुई। यज्ञ की पवित्र भस्म को आज पुजारी हेमराज़ पोसवाल के साथ सर्व समाज सहित गुर्जर समाज जनों ने सभी तीर्थों के गुरु तीर्थराज पुष्कर के सरोवर में गुर्जर घाट पर प्रवाहित की तथा जगत पिता ब्रह्म और गायत्री माता , भगवान शंकर , भगवान भूणा जी द्वारा स्थापित पीठ काला गौरा भैरु जी महाराज की पूजा अर्चना कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी देव भक्तों के लिए मंगल कामना की। इस मौके पर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष जयदेव, कर्नाटक राज्यपाल के ओएसडी शंकर गुर्जर ,पुजारी नारायण लाल जी पोसवाल, हरजीराम, घासी लाल , सम्भु लाल, लादू पडियार,दूदाराम, सवाई सिंह, रघुनाथ ,सीताराम, पिंटू दास, चुनीलाल सुथार, कल्याण गुर्जर, सहित सभी देव भक्त मौजूद रहे।



 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article