दामोदर अग्रवाल बने कोटा देहात जिला संगठन प्रभारी!
रविवार, 12 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने एक बार पुनः भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल पर विश्वास जताते हुए उन्हें कोटा देहात जिला संगठन प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा नेता विनोद झुरानी ने बताया कि, प्रदेश नेतृत्व ने दामोदर अग्रवाल को कोटा देहात के जिला संगठन प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पूर्व दामोदर अग्रवाल चित्तौड़, उदयपुर, राजसमंद जिले के प्रभारी रह चुके है। उतर प्रदेश व गुजरात विधानसभा चुनाव में भी उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसके अलावा भी अनेक निकाय चुनावों में भी प्रभारी रहते भाजपा को सफलता दिलाई है। दामोदर अग्रवाल की नियुक्ति की घोषणा होते ही समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हो गया, सभी ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।