श्री सैन युवा संगठन हुरडा तहसील के अध्यक्ष बने मुकेश सैन!
रविवार, 5 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री सैन युवा संगठन हुरडा तहसील अध्यक्ष बने मुकेश सैन खारी का लाम्बा! स्थानीय श्री देवनारायण भगवान मंदिर प्रांगण में गुलाबपुरा सेन समाज के अध्यक्ष अम्बालाल सेन की अध्यक्षता में श्री सेन युवा संगठन ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से हुरडा तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार सेन (खारी का लांबा) को तहसील अध्यक्ष बनाया गया। मुकेश कुमार सेन (जोरावरपुरा) को सचिव , शंकर लाल सेन (कोठिया) को कोषाध्यक्ष , श्रीराम सेन (कंवलियास) को सहसचिव बनाया गया। सैन युवा संगठन भीलवाड़ा के जिला प्रतिनिधि सुरेश कुमार सेन (कटार) ने बताया कि समाज के युवाओं को समाज की सेवा हेतू प्रेरित करने और समाज के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से युवाओं को संगठित किया जा रहा है। जिला प्रतिनिधि के रुप में श्री सत्यनारायण सेन , सुरेश कुमार सेन कोठिया, अशोक कुमार सेन, सुरेश कुमार सेन कुंडिया, श्री सेन समाज कार्यकारिणी अध्यक्ष गुलाबपुरा अंबालाल सेन, संरक्षक सत्यनारायण सेन, भंवर लाल सेन, सांवरलाल सेन, लक्ष्मी नारायण सेन, शंकर लाल सेन, प्रकाश सेन ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माला पहना कर मुंह मीठा कराया एंव युवा साथियों की टीम बनाकर समाज हित में कार्य करने का शुभ आशीष दिया।