अजमेर डेयरी चेयरमैन चौधरी ने ग्राम बाड़ी में दुग्ध उत्पादकों को बोनस, लाभांश वितरण किया!
सोमवार, 20 मार्च 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बाडी दुग्ध उत्पादक सहकारी लिमिटेड का लगभग 12 लाख का बोनस व लाभांश वितरण किया गया । बोनस लाभांश वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी सहित अतिथि मौजूद थे!
कार्यक्रम में अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी कहा कि पशुपालक अच्छी नस्ल के पशुओ के माघ्यम से दुध की गुणवक्ता के साथ अच्छा उत्पादन कर परिवार का पालन कर सकता है। डेयरी चेयरमैन रामचन्द्र चौधरी ने दुग्ध उत्पादक कल्याणमल जाट ,सांवरलाल व्यास , ओम प्रकाश गुर्जर सहित दस टोप टेन सदस्यो को बोनस की राशि वितरण की गई। इस दौरान बाडी डेयरी अध्यक्ष लादूराम व्यास, उपाध्यक्ष सांवरलाल, सचिव जसराज चौधरी,मसूदा पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा ,कवि कानाराम चौधरी, कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, बरल द्वितीय के कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ओमप्रकाश वेष्णव,जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू,नगरपालिका पार्षद खेमराज गुर्जर ,राजेंद्र गुर्जर , रिटायर्ड पीटीआई मानसिंह काठात, संपत राज बाबेल, जगदीश शर्मा, महावीर नाबेडा, इकबाल हुसैन ,सुबोध सेन सहित दुग्ध उत्पादक व पशुपालक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजमेर डेयरी उपप्रबंधक लादूराम चौधरी ने किया।