मांगी लाल धाकड़ समाज अध्यक्ष व शंकर लाल बने मंत्री
रविवार, 19 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल आदर्श धाकड़ समाज पंचायत तथा 24 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी की संयुक्त आमसभा समाज के नया गांव स्थित सभा स्थल पर पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की उपस्थिति में आयोजित की गई।सर्वसम्मति से मांगी लाल धाकड़ को समाज का अध्यक्ष तथा शंकर लाल धाकड़ को मंत्री बनाया गया। समाज के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन में वर-वधु की वेश भूषा, फूल मालाओं के हार, उपहार आदि के टेंडर दिए गए तथा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।