श्री गांधी विधालय में भारत के उद्योग मंत्रालय द्वारा सेमीनार आयोजित!
शनिवार, 4 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम प्रवक्ता रमाकांत वैष्णव राजपत्रित अधिकारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के आतिथ्य में हुआ! प्रधानाचार्य सत्यनाराय अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में उद्योग मंत्रालय द्वारा इनोवेशन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य प्रवक्ता रमाकांत वैष्णव ने बौद्धिक प्रॉपर्टी इंडिया पेटेंट/डिजाइन/ट्रेड मार्क भौगोलिक संकेत माध्यम से नहीं उद्योगों में इनोवेशन कैसे कर सकते हैं उद्योग व प्रतिष्ठान डिजाइन में पब्लिक ट्रेड कैसे जल्दी से प्रतिस्थापित किया जा सके। इसके संबंध में सेमिनार में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई!
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सचिव अरविंद लड्ढा, निराशा जैन, मोनिका आसोपा, मुकेश पुरी, जितेंद्र प्रजापत आदि मौजूद थे! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया!