-->
श्री राम चरित मानस मंडल गुलाबपुरा द्वारा सार्वजनिक धर्मशाला में पांच लाख रुपये की सहयोग राशि भेंट!

श्री राम चरित मानस मंडल गुलाबपुरा द्वारा सार्वजनिक धर्मशाला में पांच लाख रुपये की सहयोग राशि भेंट!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री राम चरित मानस मंडल द्वारा  सार्वजनिक धर्मशाला में भवन निर्माण हेतु पाच लाख भेंट किए गए! शहर में सबसे प्राचीन सुंदरकांड मंडल श्री रामचरित मानस मंडल गुलाबपुरा द्वारा सार्वजनिक धर्मशाला में भवन निर्माण हेतु पांच लाख सहयोग राशि प्रदान की गई, 
सुंदरकांड पाठी सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि सुंदरकांड पाठ के आयोजन से एकत्रित राशि पांच लाख का सहयोग धर्मशाला में भवन निर्माण हेतु, धर्मशाला कमेटी को प्रदान किए गए! इस दौरान संपत व्यास, गोवर्धन पारीक, नंदलाल तोषनीवाल, शिवनाथ सिंह अंटाली, बालू लाल कालिया व देवपाल शर्मा मौजूद थे! 
इससे पूर्व भी एकत्रित राशि को मुक्तिधाम, धर्मशाला में निर्माण कार्य व  गर्मी के दिनों में प्याऊ लगाकर खर्च  की गई थी!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article