राजस्थान सरकार द्वारा रायट टू हेल्थ बिल पास करने पर सेवादल कांग्रेस ने खुशी जाहिर की!
बुधवार, 22 मार्च 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार द्वारा रायट टू हेल्थ बिल पास करने पर बिजयनगर सेवादल कांग्रेस मिठाई बांटकर जताई खुशी!
राजस्थान विधानसभा में रायट टू हेल्थ बिल पर सरकार की मुहर लगने से सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल अब हर व्यक्ति को इलाज की गारंटी मिलेगी और हर वर्ग को स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा जिसको लेकर बिजयनगर कांग्रेस सेवादल पदाधिकारियों ने यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और पदाधिकारी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी जाहिर की।
कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा ,जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू,जगदीश शर्मा, महावीर नाबेडा,सुबोध सेन,भागचंद टेलर ,अनिल सैन,सुरेश धोबी , धर्मीचंद जोशी बच्छराज साहू, आदिल मोहम्मद ,विनोद सिंधी,शुभम सोनी , अंकित शर्मा सहित सेवादल पदाधिकारी मौजूद थे।