युवा संस्थान कालियास व गांगलास द्वारा जल संरक्षण की युवाओं को शपथ दिलाई
बीएलओ गोपाल लाल जोशी द्वारा पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग एवं पानी की एक बूंद का संचयन, पानी को व्यर्थ नहीं करने तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने बताया कि जल ही जीवन है और हम सबको जल का सदुपयोग और संरक्षण करना होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को बचाना होगा ताकि भविष्य में जल के लिए संघर्ष ना करना पड़े समाज में जागरूकता की पहल करके पानी के बचाव ओर संरक्षण का कार्य करना होगा।
इस मौके पर अंकेश कुमार सीमा भाम्बी, सक्सेना , मीना कुमारी, रविशंकर सिखवाल, भेरू लाल रेगर छोटू खां, कलामुद्दीन रंगरेज सोहन लाल बलाई, संजय कुमार व्यास, आसींद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र चौधरी व माधव लाल जाट स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षक मनीष कुमार सुवालका सुरेश वैष्णव, नरेश शर्मा,गणपत रेगर हिरा लाल जंगलिया स्कूली छात्र छात्रा सहित युवा उपस्थित थे । वही आसींद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र चौधरी ने बताया कि कैच द रेन जहां भी जब भी संभव हो जल का संग्रह कैसे करें इसके क्या प्रयत्न किए जा सकते हैं जैसे की जानकारी दी अभियान में जमीनी स्तर पर लोगों की सहभागिता से देश में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जन आंदोलन शुरू किया जा रहा है इस मौके पर नेहरू युवा संस्थान कालियास के रामजस जाट उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जाट सचिव नीरज कचोलिया खेल सचिव विनोद कुमार जाट सांस्कृतिक सचिव रामनारायण महेंद्र कुमार मुकेश धौल्या प्रकाश जाट।