श्री गांधी विधालय में प्रेरणा उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित!
शनिवार, 4 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रेरणा उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया! विधालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व विशिष्ट अतिथि पार्षद रामदेव खारोल , रामप्रसाद पारीक सचिना कला केंद्र शाहपुरा, छात्र संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष ममता गुर्जर, उपाध्यक्ष आशुतोष सोनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नवल कुमार जैन डायरेक्टर प्राज्ञ शिक्षण संस्थान ने की।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया !
मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन निर्माण में विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद पारीक ने शिक्षा पर एक नाटक का मंचन किया।इस दौरान पार्षद राजेश बिलाला, पुखराज जाट, जीएसएस अध्यक्ष गजराज जाट इत्यादि मोजुद रहे।
ममता गुर्जर के द्वारा अपने विद्यालय के अनुभव विद्यार्थियों से साझा किये और विद्यालय से बहुत कुछ सीखा अपने विचार विद्यार्थियों बताएं।
प्रतिभावान विद्यार्थी अंतिमा शर्मा, राजपाल जाट, प्रकाश मेवाड़ा, कोमल तोमर, पायल मारु, भैरु लखारा, वसीम अकरम, निशा जाट,उदय कंवर, सुमन शर्मा, लक्षिता रुथला, अनुराधा गुर्जर आदि विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों को वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह व विद्यालय सचिव अरविंद लढा, अरविंद व्यास के द्वारा विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सेजल कंवर व चीनू वैष्णव ने किया।