-->
नेता प्रतिपक्ष गुर्जर ने पंचायत समिति की बैठक में रखी पेयजल एवं सड़क की समस्याएं

नेता प्रतिपक्ष गुर्जर ने पंचायत समिति की बैठक में रखी पेयजल एवं सड़क की समस्याएं

 

भीलवाड़ा@मेवाड़ न्यूज़|| पंचायत समिति शाहपुरा की साधारण सभा की बैठक  प्रधान माया जाट की अधयक्षता में आयोजित हुई। बैठक मे  विकास अधिकारी गौरव बुढानिया, शाहपुरा उपखंड अधिकारी पुनीत गैलरा, फूलिया कलां उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, तहसीलदार शाहपुरा सहित पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच गण उपस्थित रहे। बैठक पिछली बैठक की अनुपालना से शुरू हुई व वर्ष 2023-2024  अनुदानित बजट पर चर्चा हुई।

इस दौरान पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष अंजली गुर्जर ने क्षैत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होने बताया कि मेरे ग्राम देवरिया का वर्तमान विद्यालय भवन बहुत पुराना होकर जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में हैं।  नवीन भवन की स्वीकृति करवाने की मांग,

 घर घर जल की पहुँच सुनिश्चित नहीं हैं गाँव देवरिया और पनोतिया में पानी स्प्लाई अनियमित हैं कई दिनों बाद तक घरों में पानी नहीं पहुँच पा रहा हैं। पेयजल व्यवस्था सुचारू करवाने की मांग की,

गुर्जर ने बताया कि देवरिया से पनोतिया और रलायता वाला सड़क मार्ग जीर्ण क्षीर्ण हैं, आज धनोप माता के आने जाने वाले लाखों लोगो का विभाग की लापरवाही से आवागमन बाधित हो रहा हैं।  मरम्मत करवाने के टेण्डर होने के बावजूद अनावश्यक देरी हों रही हैं। 

इसके साथ ही पंचायत समिति क्षेत्र के कुछ सड़क मार्गो का उल्लेख करते हुए शीघ्रता से बनवाने की ज़रूरत बताई। जिनमें

1. मोडारड़ा (ग्राम पंचायत खामोर) से खेड़ा राय माताजी पुरानी अरवड़ तक (ग्राम पंचायत नई अरवड़) 


2. एनएच 148 D से शनि महाराज तक सड़क निर्माण। (रोज़ाना हजारों यात्रियों का आवागमन हैं।)


3. ग्राम पनोतिया एनएच 148 D से नहर होते हुए देवरिया बालाजी सड़क निर्माण। 


4. देवतलाई देवजी देवरिया से राज्यास वाया खेड़ा रामपुरा देवरिया सड़क निर्माण।


5. नाक्या भैरु से बावड़ी वाया बागथला सड़क निर्माण। 


6. ग्राम धनोप से नंदा मोटर का खेड़ा सड़क मार्ग।


7. ग्राम देवरिया के खेड़ा में , बावरियों का खेड़ा के विद्यालयों में बाउंड्री वाल बनवाने के लिये किसी भी मद से स्वीकृति करवाने का कष्ट करें।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article