बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक आयोजित
शुक्रवार, 31 मार्च 2023
त्रिवेणी।बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत नमो वोलिएन्टर अल्पकालीन विस्तारक की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों की एक दिवसीय कार्यशाला त्रिवेणी स्थित महादेव मंदिर पर सांसद सुभाष चंद बहेड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यशाला में सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति-नीति एवं संगठन की मजबूती हेतु पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ समितियो के बारे मे बताया।विधायक गोपाल खंडेलवाल ने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहकर संगठन हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया ने कहा कि संगठन में जो भी आगामी कार्यक्रम पार्टी दे रही है उसको पूरे जोश के साथ कार्यकर्ताओं को करना है एवं संगठन को मजबूत करना है।उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से चुनाव के लिए जुड़ जाना चाहिए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आपसी तालमेल बिठाए रखना जरूरी हैं और अपनी अपनी लाइन बड़ाए ना कि एक दूसरे की लाइन मिटाए। चुनाव में बूथ जीते एवम् कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख तक पहुंच सके।इस अवसर पर जिला मंत्री अनिल पारीक, हर्षेंद्रा कंवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हीरा लाल जोगी,महुआ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवरमल रेबारी, मांडलगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरि लाल जाट, नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट, बिजौलिया मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल, ,मंडल महामंत्री अशोक जीनगर, अभियान के सयोजक कैलाश सुखवाल,अनिल खटीक,हीरा सिंह सोलंकी,मुकेश जोशी, महावीर मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश बैरवा, पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष सत्यनारायण मेवाडा, शंकरनाथ योगी, एसटी मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मीणा,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सोनी, लादू लाल धाकड़, एससी मोर्चा अध्यक्ष मुकेश बैरवा, सरपंच हरजी रेबारी,संदीप सोनी, अमर सोलंकी, राकेश गर्ग, रामपाल बलाई , जगदीश मीणा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।