-->
चेटीचंड महोत्सव के सप्तदिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ!

चेटीचंड महोत्सव के सप्तदिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में चेटीचंड महोत्सव  के सप्तदिवसीय कार्यक्रम  का शुभारंभ शुक्रवार को विविध उपक्रमों द्वारा किया गया । सर्वप्रथम सिंधु भवन गणपति स्थापना ,महिला मंडल द्वारा झूलेलाल को चोला चढ़ा, सर्वे भवन्तु सुखिन हितार्थ यज्ञ किया गया। तत्पश्चात सिंधु ध्वज का विधी विधान से पूजन कर शहनाई ढोल से नाचते गाते हुए पूज्य झूलेलाल मंदिर पर स्थापित किया गया । पंचायत अध्यक्ष लीलाराम  चांदवानी द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर भगवान झूलेलाल की आराधना की गई । सचिव किशोर  राजपाल के संचालन में घनश्याम जेठवानी जमनालाल मेठानी ,सुगन  जेसवानी, प्रेमचंद दीनवानी , हरीश गन वानी, गोविंद राम चांदवानी, टेकचंद जेसवानीं, हरीश छतवानी, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष प्रकाश किशनानी, गुलशन हेमनानी ,दिनेश छतवानी , भरत चांदवानी, सुनील मेठानी, मुकेश मेठानी,अमित तीर्थवानी, नरेश छतवानी,प्रकाश छतवानी, भरत गवलानी, पीयूष लखवानी, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति दिनवानी, मीना मेठानी,विद्या चांदवानी, ऊषा गनवानी ,दिव्या झमटानी , ज्योति तीर्थवानी आदि ने यज्ञ में आहुतियां डाल सक्रिय योगदान दिया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article