क्षेत्र में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया रंग तेरस का त्यौहार
रविवार, 19 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।क्षेत्र में रंग तेरस का त्यौहार हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया।कस्बे में मोहल्लेवार पानी के ड्रम और टैंकर खड़े कर उनमें रंग घोला गया।ढोल की थाप और डीजे पर बजने वाले गीतों की धुन पर महिला-पुरुषों,बच्चों और युवाओं ने नाचते-गाते हुए एक दूसरे पर रंग डाल कर पिचकारी और डोलची से जम कर होली खेली।ठंडे मौसम के बावजूद लोगों ने होली खेलने में काफी उत्साह और उमंग का परिचय दिया।10 बजने के साथ ही युवाओं की टोलियां कस्बे में होली खेलने के लिए निकल पड़ी।वहीं ग्रुप बना कर अपने जाति-समाज के घरों में भी लोग होली खेलने पहुंचे।इंद्रदेव ने भी रिमझिम फुहारों के साथ इस रंगोत्सव में शिरकत की।रंग तेरस पर होली खेलने का खास तरीका डोलची में रंग भर कर पीठ पर मारने का होता हैं।बारी-बारी से पुरुष और महिलाएं एक दूसरे की पीठ पर डोलची में रंग भर कर मारते हैं।ये मार इतनी तेज होती हैं कि अच्छे-अच्छे सिहर उठते हैं।उधर,छोटी बिजौलियां में भी रंग तेरस उत्साह से मनाई गई।ग्रामवासियों ने आसन मठ के मठाधीश को रंग-गुलाल लगा कर ढोल-नगाड़ों के साथ होली खेलने की शुरुआत की।3 बजे मन्दिर पर पहुंच कर समापन हुआ और रात्रि आठ बजे मन्दिर पर आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।