-->
मारपीट और अपहरण कर जबरन स्टाम्प पर दस्तखत व नोटेरी करवाने का मामला,एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

मारपीट और अपहरण कर जबरन स्टाम्प पर दस्तखत व नोटेरी करवाने का मामला,एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।छोटा थड़ोदा निवासी मदनलाल धाकड़ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर कुछ व्यक्तियों पर मारपीट और अपहरण का आरोप लगाते हुए जबरन  स्टाम्प पर हस्ताक्षर व नोटेरी करवाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई।मदन धाकड़ ने शिकायत में बताया कि वो सोमवार को बिछोर से बिजौलियां आ रहा था।उस दौरान लाडपुरा में देवनारायण की बनी के सामने एक कार आ कर रुकी और उसमें सवार उमेश व रितिक ने मारपीट शुरू कर दी।इसके बाद आई एक ओर कार आई जिसमें आए अज्ञात लोगों ने जबरन उमेश की कार में डाल कर लाडपुरा भगवतीलाल के घर ले गए।वहां मारपीट कर मेरे द्वारा इनके पिता से खरीदी गई जमीन को दोबारा इनके नाम करवाने के लिए मांडलगढ़ ले जाकर जबरन  स्टाम्प पर दस्तखत करवाए और त्रिवेणी चौराहे पर एक वकील के यहां नोटेरी करवाई।सभी आरोपी रात्रि साढ़े आठ बजे उसे  लाडपुरा पुलिस चौकी पर छोड़ कर भाग गए।मदन ने पुलिस अधीक्षक से सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article