माताजी का खेड़ा में एनएसएस शिविर में चेयर रेस आयोजित
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी||श्री प्रताप सिंह बाहरठ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में माताजी का खेड़ा गांव में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने गांव के पटवार भवन एवं सामुदायिक शौचालय के आसपास की खरपतवार एवं झाड़ियों को साफ किया तथा साफ सफाई की। इसके बाद स्वयंसेवकों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं की घर घर जाकर जानकारी दी। उसके बाद खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई उस में प्रथम स्थान पर कृष्णा कुम्हार द्वितीय स्थान पर अंकित चौधरी तथा तृतीय स्थान पर सुनीता बोहरा रही। बौद्धिक व्याख्यान सत्र में मुख्य वक्ता प्रो दिग्विजय सिंह ने स्वयंसेवकों को अपने कैरियर के बारे में आगे बढ़ने तथा सही दिशा में केरियर को ले जाने के लिए अखबार को अपना प्रथम मित्र बनाने की ओर जोर दिया तथा बताया कि अखबार रोज पढ़ना चाहिए तथा उसमें आने वाली जानकारियों को नोट भी करना चाहिए। इसके अलावा प्रशासनिक सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी धर्म नारायण वैष्णव ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत जगरिया आभार व्यक्त किया।