रंगतेरस पर महिलाओं ने विद्मुतेश्वर महादेव मंदिर में फाग उत्सव मनाया!
सोमवार, 20 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा तहसील के सामने स्थित विद्मुतेश्वर महादेव मंदिर में
रंग तेरस के अवसर पर आदर्श कॉलोनी महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया! इस दौरान संपत देवी, मंजू टेलर ,जमुना देवी ,तारा शर्मा, मंजू माली लाली माली ,मंजू गर्ग, रेखा- मोनिका सहित कॉलोनी वासियों ने फाग उत्सव में भाग लिया है