-->
नि: शुल्क नेत्र रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन

नि: शुल्क नेत्र रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन


 बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पूर्व उप सरपंच स्व.कन्हैया लाल  तिवाड़ी की 11 वीं पुण्यतिथि पर  नि: शुल्क नेत्र रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया।अग्रवाल आई हॉस्पिटल कोटा की टीम द्वारा 380 लोगों के नेत्रों की जांच कर परामर्श दिया और दवाइयां दी गई।55 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीयन किया गया।इस मौके पर परिवारजनों मदनलाल तिवाड़ी,जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,दिनेश तिवाड़ी व विशाल तिवाड़ी द्वारा सीनियर पेंशनर्स का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।अतिथियों द्वारा स्व.तिवाड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी गई।विधायक गोपाल खण्डेलवाल,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,पूर्व विधायक विवेक धाकड़,उप प्रधान कैलाश धाकड़,सरपंच पूजा चंद्रवाल,भवानीशंकर शर्मा,शक्तिनारायण शर्मा,डॉ. डीएस मेहर,शिव चंद्रवाल,सुधीर कोतवाल, विक्रम सोनी,कुंजबिहारी मेहर,संजय धाकड़,अनिल शर्मा,मनोज गोधा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article