-->
मेवाड़ा कलाल समाज विकास समिति की बैठक समाज के छात्रावास में आयोजित हुई!

मेवाड़ा कलाल समाज विकास समिति की बैठक समाज के छात्रावास में आयोजित हुई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
मेवाड़ा कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र कार्यकारणी सदस्यों की बैठक  प्रधान कार्यालय समाज छात्रावास बडला रोड़  पर आयोजित हुई, जिसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा समाज की आम सभा की तैयारियों तथा व रूप रेखा के लिए विचार विमर्श हुआ ।
_समाज में फैली कुप्रथा व कुरुतियो पर अंकुश लगाने एवं समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए समाज के भीलवाड़ा जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा पद पर मैना मेवाड़ा  गुलाबपुरा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया !इस दौरान कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष राम स्वरूप मेवाड़ा गागेड़ा, संरक्षक बलवीर मेवाड़ा गुलाबपुरा, उपाध्यक्ष जसराज मेवाड़ा भीलवाड़ा, कोषाध्यक्ष रणजीत मेवाड़ा गुलाबपुरा, न्याय समिति सचिव रामराज मेवाड़ा धनोप, परामर्श दाता धीरज मालवीय विजयनगर, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा संदीप मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष विजय मेवाड़ा, महासचिव पुखराज मेवाड़ा, हुरडा तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश मेवाड़ा, मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा, कुलदीप मेवाड़ा, युवा मोर्चा अजमेर जिलाध्यक्ष रितेश मेवाड़ा, सचिव सुनील मेवाड़ा, विजयनगर परिक्षेत्र युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश मेवाड़ा, महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी हेमलता मेवाड़ा, रेखा मेवाड़ा, सजना मेवाड़ा, व कार्यकारणी सदस्य बाबूलाल मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, महावीर मेवाड़ा, चंद्रशेखर मेवाड़ा, मोहन लाल मेवाड़ा, पुखराज मेवाड़ा, कैलाश जी मेवाड़ा, भंवर लाल जी मेवाड़ा कालू मेवाड़ा, समाज के राव जी कन्हैया लाल जी राजू जी, आदि मौजूद रहे।_

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article