अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित!
सोमवार, 6 मार्च 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर में आयोजित किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि कार्यक्रम मे आये सभी समाज बन्धुओं ने होली के फाग भजनो व गीतों पर झूमे, नाचे एवं एक दूसरे के गुलाल व फुलो से होली खेली गई । कार्यक्रम मे जिले के कई समाज बंधुओं , महासभा शिक्षा निधि, युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे । होली स्नेह कार्यक्रम मे महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव हरिद्वार , सुभाष वैष्णव खोडा गणेश , विष्णु प्रकाश वैष्णव ठेकेदार , सत्यनारायण वैष्णव सम्पादक , श्री किशन वैष्णव , हरनारायण वैष्णव , रामगोपाल वैष्णव , रामलाल वैष्णव लीडी , बनवारी वैष्णव , अमरचन्द वैष्णव , सत्यप्रकाश वैष्णव , ब्रजमोहन वैष्णव , विशम्भर वैष्णव , ओम वैष्णव , नसीराबाद समिति से राधेश्याम वैष्णव दिलवाडा , कैलाश वैष्णव नान्दला , मुकेश वैष्णव पत्रकार देरांठु , सुरेन्द्र वैष्णव देवमुरारी , ललित वैष्णव देरांठु व महिला समिति से कोशल्या देवी , मन्जू देवी , इन्दा देवी वैष्णव सहित छात्रावास के सदस्य गण मौजूद थे ।