चम्पापुर आबादी क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मंगलवार, 14 मार्च 2023
-कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई के नाम पर खनिज विभाग मौन
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चम्पापुर के ग्रामीणों द्वारा उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर चम्पापुर ग्राम में आबादी क्षेत्र के बिल्कुल समीप बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि अजीत लसोड़ व राकेश लसोड़ द्वारा आबादी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा हैं।राजकीय विद्यालय व उम्मेदपुरा जाने वाले राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज आमरास्ते को भी अवैध पत्थर काट कर खुर्दबुर्द कर दिया गया हैं और सरकार को राजस्व की भारी हानि पहुंचाई गई हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब अजीत व राकेश को अवैध खनन बन्द करने के लिए कहा गया तो इनके द्वारा गांव वालों को धमकी दी गई कि तुम्हारे से जो हो कर लेना काम बंद नहीं होगा।ग्रामीणों ने प्रशासन से जॉइंट सर्वे करवा अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ पंचनामें बना कर वसूली की मांग की हैं।साथ ही अवैध खनन बन्द नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।विदित हैं कि कि चम्पापुर आबादी क्षेत्र के बिल्कुल पास में लम्बे अरसे से हो रहे अवैध खनन के दौरान की जाने वाली ब्लास्टिंग से उछलने वाले पत्थर लोगों के मकानों में जा कर गिरते हैं।जिससे कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता हैं।ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी खनिज विभाग को कई बार शिकायतें की गई।लेकिन आज तक भी कोई पुख्ता कार्रवाई नही होना खनिज विभाग की मिली भगत की ओर साफ इशारा हैं।