श्री साईनाथ मंदिर में श्री खाटूश्याम व शनि देव की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम एक अप्रैल को
सोमवार, 27 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)नगर पालिका क्षेत्र के बैशाली नगर कोलोनी रुपाहेली रोड़ स्थित श्री साईं धाम मंदिर में
श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति एवं शनि शिंगणापुर शिला की स्थापना महोत्सव 31 मार्च को आयोजित किया जायेगा! श्री साई उपासक डॉ. राजेश जोशी गोल्ड मेडलिस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मूर्ति स्थापना कार्यक्रम एक अप्रैल एवं विशाल भजन संध्या 31 मार्च शुक्रवार रात को आयोजित की जायेगी, उक्त कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है!