शहीद दिवस पर साईकिल यात्रा निकाल कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया!
गुरुवार, 23 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी स्वयसेवको द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर शहीद हेमू कालानी के सर्किल पर पुष्प अर्पित कर साईकिल यात्रा निकाली गई l साईकिल यात्रा मे स्वयंसेवकों द्वारा हमारे शहीद अमर रहें और भारत माता के जय उद्घोष के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहीद चौक 29 मिल चौराहा पहुंच कर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजली कर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव और हेमू कालाणी के जीवन पर चर्चा कर देशभक्ति गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ l समापन कार्यक्रम में एसबीआई के सर्विस मेनेजर ने अपने विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम में संस्कृत भारती के प्रांतीय मंत्री परमानंद शर्मा, कमल शर्मा, अर्जून, नवनीत , अभिषेक, सुमित सहित स्वयसेवक एवम नगरवासी मौजूद थे l