-->
हुरडा प्रधान राठौड़ ने विधालय में चल रहे प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया!

हुरडा प्रधान राठौड़ ने विधालय में चल रहे प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  रा उ प्रा वि हुरड़ा में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग यू डी एल प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प.स. हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,  विशिष्ठ अतिथि हीरालाल गुर्जर जिला कांग्रेस किसान उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मजदूर इंटक जिला संगठन मंत्री, व अतिथि पूर्व बीआरसीएफ वीरेंद्र सिंह गहलोत, पूर्व पीईईओ कालूराम भांबी, शिक्षाविद सुरेश वैष्णव  व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने की। अतिथियों ने मां शारदे के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण में एम टी  पवन कुमार जोशी एवं कल्पित चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में जानकारी दी । प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़  ने विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं एवं सामान्य बालक बालिकाओं में भेदभाव नहीं करना चाहिए एवं ऐसे बच्चों के स्नेह एवं  आनंदमय वातावरण में शिक्षा प्रदान करावेl अतिथि हीरालाल गुर्जर  ने शिक्षक बच्चों में संस्कारित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्कारवान समाज का निर्माण करने की शिक्षा प्रदान करावे l पूर्व बीआरसीएफ वीरेंद्र सिंह गहलोत  ने यूडीएल के उद्देश्य एवं आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी । पूर्व पीईईओ कालूराम भांबी यूडीएल की जानकारी ,इसके महत्व, विकलांगता के प्रकार आदि के बारे में जानकारी दी l  प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं नवाचारो के माध्यम से शिक्षकों को सीखने को मिलता है ,प्रशिक्षण में ब्लॉक हुरडा एवं आसींद से  54 संभागी भाग ले रहे हैं। आज का प्रतिवेदन अध्यापिका चंदा पाराशर ने प्रस्तुत किया, साथ ही अपनी कविताओं द्वारा संभागीयो को भावविभोर कियाl प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article