नववर्ष उत्सव समिति द्वारा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में मोर दीपक भेंट किया गया!
बुधवार, 29 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नववर्ष उत्सव समिति, के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर, गुलाबपुरा को मोर दीपक सप्रेम भेंट दिया गया ।
इस दौरान नववर्ष समारोह समिति सदस्य जगदीश चोबे , भरत व्यास , नवनीत जांगिड़ , पिंटू वैष्णव, मुकेश शर्मा अभिभावक मनोहर गर्ग , सत्यनारायण प्रजापत , भागचंद मेघवंशी उपस्थित रहे ।
आदर्श विद्या मंदिर की प्रधानाध्यापिका शिमला दीदी ने सभी का आभार ज्ञापित किया ।