अजमेर जवाहर रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन पेशवानी सहित का सम्मान किया गया!
सोमवार, 20 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)अजमेर जवाहर रंगमंच आयोजित कार्यक्रम में गुलाबपुरा पूर्व चेयरमैन सहित का सम्मान किया गया! अजमेर सिंधु-ज्योति सेवा समिति द्वारा जवाहर रंगमंच में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय पूर्व पालिकाध्यक्ष पार्षद चेतन पेशवानी, पूर्व पँचायत अध्यक्ष, पार्षद गोपेश मैठाणी, समाजसेवी दुल्हनदास जेसवानी का सम्मान किया गया! इस दौरान सिंधु ज्योति सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सिंधी समाज के गणमान्यजन मौजूद थे!