-->
बीएससी ऑनर्स में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशा जैन को गोल्डमैडल से नवाजा

बीएससी ऑनर्स में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशा जैन को गोल्डमैडल से नवाजा


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कृषि विश्वविद्यालय कोटा द्वारा बीएससी ऑनर्स फोरेस्ट्री डिपार्टमेंट में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बिजौलियां निवासी विशा पटवारी (जैन) पुत्री विशाल पटवारी को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मान किया गया।विशा का सम्मान यूआईटी ऑडिटोरियम श्रीनाथपुरम में आयोजित कृषि विश्वविद्यालय कोटा के षष्ठम दीक्षांत समारोह में  हुआ।इस दौरान  महामहिम राज्यपाल  कलराज मिश्र, पूर्व उपकुलपति डॉ.  शांतिलाल मेहता एमपीयूएटी उदयपुर,डॉ. अभय कुमार व्यास एवं नरेंद्र कुमार जैन समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।बिजौलियां कस्बे का नाम रोशन करने पर कस्बेवासियों और समाजजनों द्वारा विशा को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article