पूर्व पालिका चेयरमैन पेशवानी व गांधी विधालय पूर्व छात्रा डॉ. गोयल ने श्री बालाजी के दर्शन किऐ!
सोमवार, 27 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सब्जी मंडी स्थित
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में चेत्र सुदी नवरात्रा के उपलक्ष में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी व जयपुर के डॉक्टर अर्चना गोयल , बाबूलाल गुप्ता परिवार सहित एवं राजेश शाह, रंजना शाह इत्यादि ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं सुख समृद्धि की कामनाएं की! राजापार्क जयपुर में निजी क्लीनिक संचालिका डॉ. अर्चना गोयल स्क्रीन स्पेशलिस्ट से पूर्व चेयरमैन पेशवानी ने मेडिकल सेवाओं के बारे में चर्चा की, वही डॉ. अर्चना गोयल ने बताया कि
मैं भी गुलाबपुरा श्री गांधी विद्यालय मे कक्षा 9 से 10 वीं तक अध्यन किया था!