-->
बारणी श्री रघुनाथ मंदिर में विधिवत धार्मिक कार्यक्रम आयोजित!

बारणी श्री रघुनाथ मंदिर में विधिवत धार्मिक कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम
 बारनी स्थित 210 गाँव वैष्णव बैरागी समाज के रघुनाथ जी मंदिर में क्षेत्र में सुख ,शांति एवं समृद्धि हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया, महंत रामगोपाल वैष्णव ने बताया कि भगवान श्री राम ,लक्ष्मण ,जानकी को नई पोशाक धारण करवाई गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया! इस अवसर पर पड़ासोली निवासी अंबालाल वैष्णव ,महावीर वैष्णव,मुकेश वैष्णव ,सुनील वैष्णव ,दिनेश वैष्णव ,कुरथल निवासी बनवारी वैष्णव यज्ञ में उपस्थित रहे, यज्ञ में आहुति दी और पंडित देवी लाल शर्मा ने मंत्रोच्चारण कर यज्ञ सम्पन्न करवाया ! 
यज्ञ पश्चात पुजारी अक्षय वैष्णव ने भगवान की आरती की एवं पंचामृत का प्रसाद वितरण किया गया इस मौक़े पर विजय वैष्णव ,केशव वैष्णव ,राघव वैष्णव एवं श्रद्धालु मौजूद रहे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article