-->
भारत विकास परिषद ,नव संवत्सर प्रतिपदा को त्यौहार के रूप में मनायेगी!

भारत विकास परिषद ,नव संवत्सर प्रतिपदा को त्यौहार के रूप में मनायेगी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अंतर्गत आने वाली सभी शाखाएं नव संवत्सर  22 मार्च को हिन्दू नव वर्ष  को एक त्योहार के रूप में मनायेगी। परिषद के महावीर सोनी ने बताया कि सभी शाखाऔ द्वारा अपने अपने नगर एवं गांव में इस उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली है । इसके अंतर्गत परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा आम नागरिकों को तिलक लगाया जाएगा एवं नीम की हरी कॉपल ,मिश्री व काली मिर्च का प्रसाद वितरण किया जाएगा। हर घर  भगवा ध्वज फहराये जायेगे तथा एक-दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की जाएगी । इस दिन घरों पर रोशनी की जायेगी तथा संध्या समय दीप प्रज्वलित किए जाकर रंगोलीया बनाई जायेगी । नव वर्ष देश में सबके लिए  खुशहाली लाए,  ऐसी कामना की जाएगी।  नगर -नगर, गांव -गांव  इस बात का प्रचार प्रसार किया जायेगा कि हमारा नववर्ष विक्रम संवत  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है । इस दिन का और क्या क्या महत्त्व है ,इस बात की जानकारी भी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा सभी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। कई शाखाओं के कार्यकर्त्ता प्रशासनिक कार्यालयों पर पहुंचकर, सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी नववर्ष की  शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे। कुछ शाखाओं द्वारा सुदंरकांड व हनुमान चालीसा पाठ भी  आयोजित किए जायेंगे । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के नवसंवत्सर प्रभारी महावीर सोनी  ने उक्त जानकारी देते हुए , सभी नागरिकों से नवसंवत्सर को बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ एवं अनुशासित तरीके से मनानै की अपील की है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article