-->
हुरडा में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू!

हुरडा में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा रा उ प्रा वि  में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग यू डी एल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच  शायरी देवीजाट,  पूर्व बीआरसीएफ वीरेंद्र सिंह गहलोत पूर्व पी ई ई ओ कालूराम भांबी, भामाशाह गजराज जाट, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ,ब्लॉक साक्षरता प्रभारी जीवन गुर्जर  अतिथियों ने मां शारदे के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण में एम टी  पवन कुमार जोशी एवं कल्पित चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में जानकारी दी ।पीईईओ कालूराम भांभी ने दिव्यांगता की श्रेणियों की पहचान के बारे में बताया । पूर्व बीआरसीएफ वीरेंद्र गहलोत ने दिव्यांगता के लक्षणों के बारे में बताया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने यूडीएल के उद्देश्य एवं आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।भामाशाह गजराज जाट ने विद्यालय मैं छत विहीन किचन एवं शौचालय बनवाने आदि समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कर पूर्ण करवाने का का आश्वासन दिया। ब्लॉक कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति देवेंद्र जोशी एवं रामकिशन कुमावत ने प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया, और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ब्लॉक से 54 संभागी भाग ले रहे हैं। आज का प्रतिवेदन अध्यापक महावीर शर्मा ने प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी भामाशाह व अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article