-->
श्री शुभम् प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय चिकित्सा शिविर शनिवार से शुरू!

श्री शुभम् प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय चिकित्सा शिविर शनिवार से शुरू!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान  प्राकृतिक चिकित्सालय  परिसर में  4 मार्च शनिवार से चार दिवसीय विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर श्री रामेश्वर लाल,  श्रीमती सीता देवी तोषनीवाल चित्तौड़गढ़ वाले के सहयोग से एवं भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के तत्वाधान में आयोजित होगा! मंत्री अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इस शिविर में बिना दवाइयों के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा डायबिटीज कमर का दर्द जोड़ों का दर्द घुटनों का गर्दन का दर डायबिटीज ब्लड प्रेशर कब ज एसिडिटी गैस न्यूरो डिजीज जैसे अन्य लोगों का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उपचार डॉ पार्थिव जोशी एवं श्रीमती अर्चना जोशी एवं उनकी टीम के निर्देशन में किया जाएगा शिविर में चयनित वरिष्ठ जनों को नजर के चश्मे छड़ी नी कैप कमर बेल्ट कम सुनने वालों को कान की मशीन नेत्रहीनों को स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक स्वयंसेवी संस्थाओं को व्हीलचेयर कमोड चेयर निशुल्क प्रदान की जाएगी शिविर एवं सामग्री हेतु पंजीयन 4 मार्च शनिवार को प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाएगा एवं शिविर का शुभारंभ एवं सामग्री वितरण 5 मार्च 2023 को 10:00 शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में किया जाएगा! चश्मे, कान की मशीन छड़ी ब्लाइंड स्टिक, व्हीलचेयर कमोड चेयर लेने वाली संस्थाओं को दिनांक 4 मार्च 2023 को पंजीकरण कराना आवश्यक है, यह शिविर 7 मार्च 2023 तक चलेगा!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article