जयपुर ब्राह्मण महापंचायत में भाग लेने बस से गये कई लोग!
रविवार, 19 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र से जयपुर में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में भाग लेने गये कई लोग! जयपुर में विप्रो सेना के तत्वाधान में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन में भाग लेने के लिए रविवार सुबह परशुराम सर्किल से बस द्वारा गये पदाधिकारी लोग! जयपुर जाने वाले में मधुसूदन पारीक, हरिश शर्मा, कमल शर्मा, विकास आचार्य, अमित आत्रेय,प्रेमशंकर शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, रामगोपाल शर्मा, एडवोकेट विनोद पुरोहित, राजीव शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सहित ब्राह्मण समाज के लोग गये!