नवसंवत्सर का सुस्वागत व घट स्थापना के साथ नवरात्र पर्व की शुरुआत, दुर्गा मां की पूजा अर्चना, व्रत, उपवास शुरू!
बुधवार, 22 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में नववर्ष व नवरात्र पर्व पर विभिन्न मंदिरों व आश्रमों एवं अपने अपने घरों में लोगों ने मां दुर्गा के घट स्थापना के साथ नवरात्र का उपवास, व्रत रखकर श्री दुर्गा मां की पूजा अर्चना शुरू की गई, शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर विभिन्न चौराहा पर विभिन्न प्रकार की रंगोली सजाई गयी, भारत विकास परिषद शाखा द्वारा नव संवत्सर का स्वागत नागरिकों का अभिनंदन मंगल तिलक परंपरागत नीम को पल मिश्री काली मिर्च का प्रसाद एवं कर पत्रक वितरण कर किया गया शाखा द्वारा हुरडा जिंक कॉलोनी एवं आगूचा में भी नागरिक अभिनंदन किया गया आगूचा में अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी के सानिध्य में रितेश कालिया सांवरलाल एवं विवेकानंद केंद्र के विद्यार्थियों ने प्रमुख चौराहे पर नागरिक अभिनंदन एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एक शाखा एक गांव अंतर्गत चयनित ग्राम हुरडा में मातृशक्ति मंजू देवी लखारा के सानिध्य में हरिओम मेवाड़ा, रतनलाल लखारा, राहुल काबरा, मुकेश लक्ष्कार आदि ने नव संवत्सर पर शुभकामनाएं प्रेषित की। पूर्व महिला प्रमुख पिंकी शर्मा के नेतृत्व में जिंक कॉलोनी के मुख्य द्वार पर नागरिक अभिनंदन कर पत्रक एवं मंगल तिलक लगा प्रसाद वितरण के साथ किया गया । इस दौरान परिषद के अजय शर्मा, कमलेश जोशी, ऋषिकेश त्रिपाठी, बुद्धि प्रकाश शर्मा, सुरेश जैन, जगदीश वैष्णव ,देवकरण सैनी, बीएल सैनी, सोनिया शर्मा, विमलेश शर्मा मौजूद थे।
सचिव दिनेश छतवानी के नेतृत्व में सदर बाजार में नागरिकों को मंगल तिलक लगा शुभकामनाएं प्रेषित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात नरसिंह द्वारा में संचालित गुरुकुल में सभी विद्यार्थियों को रुमाल एवं लेखनी भेंट कर मंत्रोचार के साथ नव वर्ष का स्वागत किया गया, इस अवसर पर किशोर राजपाल, सेवा प्रमुख संपत व्यास, कोषाध्यक्ष शिवदयाल डाड, जितेंद्र हेमनानी, कृष्ण गोपाल कोगटा, मदन लाल जोशी, गुलशन हेमनानी, सुगन चंद्र जेसवानी, गुड्डू भैया, कैलाश लड़ा, मनोज आसोपा एवं संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा तथा महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी मौजूद थे ।इसी प्रकार के शाखा भोजरास द्वारा चेनपुरिया, लक्ष्मणपुरा व आपलियास में वाहन रैली निकालकर, गांव के मेन चौराहे पर राहगीरों को तिलक लगाकर, मिश्री, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, मीठी नीम के पत्तों का मिश्रण का प्रसाद देकर शुभकामनाएं प्रेषित की। परिषद की मात्र शक्तियों ने घर घर जाकर महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। महिला प्रमुख श्रीमती टीना मालपानी ने सभी महिलाओं को सायं अपने आंगन के बाहर रंगोली बनाकर 5 दिये प्रज्वलित करने को कहा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा ने ग्रामीणों को भारतीय संस्कृति में हिंदू नववर्ष के बारे में बैठक कर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष हरनाथ गुर्जर , पूर्व सचिव अशोक अजमेरा, भंवर लाल टेलर, फूलचंद जाट, ओम प्रकाश प्रजापत, जगदीश टेलर, सांवर जाट, मुकेश शर्मा,रमेश मंडल, अमर सिंह राठौड़, मूलचंद जाट, संपत पुरी, सत्यनारायण तेली, बरदी चंद गोस्वामी, पुखराज नेटवाल व महिला नवनिर्वाचित प्रमुख श्रीमती कैलाश देवी टेलर, रेखा अजमेरा,मिता मंडल, दुर्गा बुनकर, सुमित्रा जाट आदि मात्र शक्तियां व परिषद सदस्य मौजूद थे।