क्षेत्र में शीतलाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, लोगों ने जमकर रंगों से होली खेली!
बुधवार, 15 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में शीतलाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया! बुधवार सुबह महिलाओं ने समूह में शीतला माता के मंदिर पहुँच कर ठंडे व्यंजनों व पूजन सामग्री से विधिवत पूजा अर्चना की एवं परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामनाएं की! दिन में युवाओं सहित सभी ने जमकर रंगों से होली खेली! पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने क्षेत्र वासीयों को दी शुभकामनाएँ ! श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भगवान को रंग गुलाल से होली खिलाई व वीर सावरकर चौराहे पर श्री श्याम रंग रंगीला फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया! शीतला अष्टमी के महापर्व पर गुलाबपुरा शहर में श्याम मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया फाग उत्सव इस शुभ अवसर पर भगवान चारभुजा नाथ के प्रांगण में फाग उत्सव होली के रंग में गुलाबपुरा शहर के गणमान्य नागरिक माताएं बहनों द्वारा रंग गुलाल पुष्प वर्षा के साथ खेली गई होली इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के महावीर शारदा, हीरालाल गुर्जर, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, निर्मल शारदा,एडवोकेट गोपाल वैष्णव,पार्षद राजेश बिलाला,रामदेव खारोल, राहुल चोरड़िया, राहुल काबरा,कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, चेतन पाराशर, रामपाल साहू, कमल जीनगर, प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, रामेश्वर सोनी, राजकुमार जैन, रतन लाल जैन, शांतिलाल चपलोत, एडवोकेट सतीश पाराशर, धनराज पाराशर, राजकुमार शास्त्री, संपत, गुड्डू सिंधी, विकास और श्याम मंडल सदस्य शहर के गणमान्य नागरिक आदि ने श्री चारभुजा नाथ जी भगवान के संग रंगों की होली खेली! इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र के गावों में भी शीतलाष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया!