सकल दिगंबर जैन महिला मंडल ने निकाली भव्य शोभायात्रा
शनिवार, 4 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कस्बे में सकल दिगंबर जैन महिला मंडल बिजौलियां द्वारा शनिवार को बैंड बाजों के साथ भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई।रोडवेज बस स्टैंड से शुरू हो कर शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई दिगंबर जैन बड़े मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में महिलाएं व बालक ध्वज ,जिनवाणी व प्रातिहार्य लेकर चल रहे थे।जगह-जगह जैन भजन पर महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। यह शोभायात्रा दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र पर महिला मंडल द्वारा आयोजित विधान पूजा के समापन पर निकाली गई। समापन के अवसर पर तीर्थ क्षेत्र 1024 श्रीफल चढ़ाए गए और पंडित अंकित का सम्मान किया गया। शोभायात्रा में महिला मंडल की अर्चना जैन, सुधा पटवारी,आशा सोनी,आशा अजमेरा,शकुंतला सेठिया, नेहा काला, आशा जैन,आशा काला के अलावा पुरुष वर्ग से सुंदरलाल लुहाड़िया, सुरेश पटवारी, सुरेश जैन ,मनोहर सोनी, प्रेमचंद सोनी ,सुमित सेठिया, मनोज जैन, संजय जैन, मनीष सोनी व वर्धमान जैन समेत कई समाजजन मौजूद रहे।