विधायक सांखला ने माता जी के मेले का उद्घाटन व विकास कार्यों का लोकार्पण किया!
बुधवार, 29 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कोटड़ी ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा में बीजासन माताजी के मेले के उद्घाटन व विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला, अध्यक्षता कृष्ण सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भैरूलाल पाराशर, पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष उमराव चोरड़िया, सरपंच फलामादा महिपाल सिंह चुण्डावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सांवरलाल गुर्जर, मंडल महामंत्री अशोक अजमेरा , नारायण गुर्जर, समाजसेवी जगदीश गुर्जर, छात्रसंघ उपाध्यक्ष नसरीम बानो , वार्ड मेम्बर युनुस मौहम्मद, समाजसेवी बालूराम गुर्जर , जगदीश सिंह, नारायण लाल जाट इत्यादि उपस्थित थे ! सरपंच हगामीलाल गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया !