-->
बिजयनगर गुलाबपुरा चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में रैली निकाली!

बिजयनगर गुलाबपुरा चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में रैली निकाली!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   विजयनगर गुलाबपुरा के चिकित्सकों ने  राइट टू हेल्थ बिल के विरोध मे शहर में रैली का आयोजन किया गया!  रैली में गुलाबपुरा विजयनगर के चिकित्सक, डेंटल सर्जन, मेडिकल स्टोर संचालक, लैब टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ ,वार्ड बॉय एवं अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ इत्यादि ने भाग लिया! IMA प्रेसिडेंट डॉ अनिल गोयल ने बताया कि  राज्यव्यापी आंदोलन के समर्थन में उक्त रैली आयोजित की गई , रैली में डॉ नितिन दरगॾ ने बताया कि यह राइट टू हेल्थ बिल किस तरह जनविरोधी है, इस बिल से जनता को बहुत नुकसान होने वाला है एवं आने वाले समय में निजी अस्पताल प्राइवेट ओपीडी लैब एवं मेडिकल स्टोर के संचालन में बहुत दिक्कत होने वाली है एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों एवं उससे संबंधित लैब मेडिकल स्टोर प्राइवेट ओपीडी एवं दूसरे विभाग का अस्तित्व खतरे में होगा, रैली को डॉ ए पी माथुर एवं डॉक्टर चँडक  ने हरी झंडी दिखाई.रैली में डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ अजय शर्मा, डॉक्टर नरेंद्र , डाक्टर नंदनी बिरला बॉडी पंचोली डॉक्टर ध्रुव भारद्वाज, रुचिता मिश्रा, डॉक्टर महला , डॉक्टर धनोपिया , डॉ अंकुर टेलर, डॉक्टर कमल, डॉक्टर युविका, डॉ आशीष, डॉक्टर खुशबू, विजयनगर गुलाबपुरा मेडिकल स्टोर के संचालक भी मौजूद थे!  दिनेश  कोगटा ने बताया कि यह रैली मेडिकल एकता की एक मिसाल है और सरकार को यह काला कानून वापस लेना चाहिए,  सुधीर  शर्मा ने बताया कि किस तरह से यह बिल आने वाले समय में नुकसानदायक होगा सभी लैब संचालकों ने इस आंदोलन के लिए पूरे समर्थन का आश्वासन दिया डॉ नितिन ने इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article