तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा स्कूली छात्राओं को कानून संबधी विस्तृत जानकारी दी गई!
शुक्रवार, 10 मार्च 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा निर्देशित अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत तालुका विधिक सेवा समिति गुलाबपुरा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आगूचा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पीएलवी दिनेश शर्मा, रतनलाल लक्षकार ,राजेंद्र जोशी एवं किशोर राजपाल के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं को कानून संबंधी जानकारी दी गई!
कार्यक्रम में बाल विवाह, दहेज प्रथा, गुड टच बैड टच एवं बालिकाओं हेतु उपयोगी जानकारी पीएलबी रतनलाल लक्षकार एवं किशोर राजपाल ने विस्तार से दी जबकि पीएलवी दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र जोशी ने महिला उत्पीड़न संबंधी कानून एवं उसकी जानकारी विस्तार से देते हुए उपस्थित मातृशक्ति को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के शिक्षक नवल किशोर टेलर ने किया ।उद्बोधन की कड़ी में छात्राध्यापिका
बरकत बानो ने गीत के माध्यम से बालिकाओं को प्रेरक गीत सुनाया। विद्यालय की 320 छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ के बालमुकुंद लखारा ,पिंकी शर्मा ,हेमलता शर्मा ,शीला शर्मा ,मधु शर्मा, विशाल वर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बाल विवाह तथा बालश्रम व अन्य कानूनी जानकारी संबंधित कर पत्रक विमोचन कर वितरित किए गए साथ ही बालविवाह निषेध हेतु बालिकाओं को शपथ दिलाई गई ।