एक दिवसीय एलर्जी जाँच शिविर का आयोजन
रविवार, 19 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल धाकड़ समाज तथा श्री श्याम डायग्नॉस्टिक सेंटर बिजौलियां के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में एक दिवसीय सम्पूर्ण शारीरिक एलर्जी जाँच शिविर का आयोजन पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिविर में 28 लोगों के सैम्पल लिए गएऔर 25 लोगों की संपूर्ण एलर्जी की जाँच की गई। लैब टेक्नीशियन अर्जुन सिंह तोमर व रेडियोग्राफर देवा लाल धाकड़ ने अपनी सेवाएं दी।