चिकित्सा शिविर में 324 रोगियों की जांच कर दी निःशुल्क दवाइयां
रविवार, 12 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।नंदू बाई-सरजू बाई धार्मिक एवं पूर्त न्यास और सांवललाल पुरोहित धार्मिक एवं पूर्त न्यास के संयुक्त तत्वावधान और नटराज हॉस्पिटल के सान्निध्य में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।प्रबन्ध न्यासी कमलेश सनाढ्य ने बताया कि कोटा के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा 324 रोगियों की जांच व निदान कर निःशुल्क दवाइयां दी गई।नेत्र रोगियों की जांच डॉ. सुधीर गुप्ता आई हॉस्पिटल कोटा द्वारा की गई।18 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।जिन्हें ट्रस्ट द्वारा कोटा ले जा कर निःशुल्क ऑपरेशन करवाए जाएंगे।शिविर के दौरान प्रबन्ध न्यासी कमलेश सनाढ्य,न्यासी पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद गुरुजी,भवानीशंकर पाराशर,भवानीशंकर शर्मा,डॉ. जगदीश सनाढ्य,मृत्युंजय सनाढ्य,रमेश गुरुजी,महेंद्र माथुर,शिवपाल सिंह,लादूलाल कोठारी,जगदीश टेलर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।