-->
रामनवमी पर रासेड़ में 30 को होगा हरि बोल प्रभात फेरी महासंगम व छप्पन भोग महोत्सव

रामनवमी पर रासेड़ में 30 को होगा हरि बोल प्रभात फेरी महासंगम व छप्पन भोग महोत्सव

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी|| निकटवर्ती ग्राम रासेड़ में श्री बिहारी जी महाराज स्थान देह प्रन्यास मन्दिरान गढ़ में रामनवमी के मौके पर 30 मार्च गुरूवार को हरि बोल प्रभात फेरी महासंगम और छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन होगा। 

 कार्यक्रम के संयोजक तथा आयोजन समिति के सचिव जमना लाल शर्मा ने बताया कि आज 29 मार्च को रासेड़  के सभी मंदिर के बेवाण का पदार्पण कार्यक्रम हुआ तथा बाद में संगीतमय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को प्रातः श्री बांके बिहारी जी का महा अभिषेक का कार्यक्रम होगा। उसके बाद ठाकुर जी को स्वर्ण एवं रजत मुकुट धारण कराने के साथ ही यज्ञ एवं हवन का कार्यक्रम होगा । प्रातः 9.15 विभिन्न गांव से आने वाली मंडलियों द्वारा प्रभात फेरी महासंगम का कार्यक्रम होगा और दोपहर में 12.15 महा आरती एवं छप्पन भोग का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे अन्नकूट एवं महा प्रसादी का आयोजन होगा। संयोजक धन्नालाल शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव के कार्यक्रम में रासेड़  के अलावा आसपास के बांके बिहारी जी के भक्त गण सम्मिलित होंगे तथा सभी कार्यक्रमों में भाग लेंगे इसके लिए मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article